दरभंगा के OMEGA टैलेंट सर्च एग्जाम का आज हुआ आयोजन। परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बच्चों को मिलेगा 100% तक की स्कॉलरशिप साथही बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेंगे लैपटॉप, साईकल, वाच, बैग के साथ कई तरह के पुरस्कार।संस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने हेतु ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE) का आयोजन किया जाता रहा है। विगत 6 वर्षों से उत्तर बिहार में इस परीक्षा के माध्यम से सफल हुए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने डाॅक्टर, इंजीनियर व साइंटिस्ट आदि बनकर मिथिलांचल और देश को गौरवान्वित किया है। ओमेगा शिक्षण संस्थान की पहल का परिणाम है, कि ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम (OTSE) विगत 6 वर्षों में एक मुकाम हासिल किया है। ओमेगा स्टडी सेंटर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने जानकारी दी की कोरोना के सभी गाइडलाइंस को मानते हुये परीक्षा आयोजित की गई हैं हमने सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन व मास्क पहनने को अनिवार्य रखा है। इस परीक्षा का मकसद वैसे सभी दूर दराज के गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रतियोगिता के मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें सफल बनाना है। खासकर वैसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या सूदूरवर्ती इलाके में रह रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय पटल पर लाकर उनके सपने को साकार कराना भी OTSE टेस्ट का मकसद है।इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों को संस्थान के सभी प्रोग्राम टारगेट, फाउंडेशन, प्री-फाउंडेशन में 100% तक की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। वहीं OTSE में सफल हुए छात्रों को कई विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा जिसमें- लैपटाॅप, साइकिल, बैग, वॉच के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते हैं। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द हीं सेमिनार या वेबिनार के माध्यम से दिया जायेगा साथ ही साथ पुरस्कारों की घोषणा तथा करियर ओरिएंटेड गाईडलाइन सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। परीक्षा सम्मिलित छात्र छात्राओं की संख्या दोनों पाली में 1638 रही।