कोरोना के बाद आयोजित जेईई-मेंस, 2021 के परीक्षा के रिजल्ट में ओमेगा के बच्चों ने राज्य भर में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान सहित माता-पिता का नाम रोशन किया है | शहर के मिर्जापुर स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने वह मुकाम हासिल किया जो अभी तक किसी एक शिक्षण संस्थान के लिए मात्र एक स्वप्न जैसा था। ओमेगा दरभंगा के 4 बच्चों ने जेईई परीक्षा में 98 से अधिक पर्सेंटाइल हासिल किया हैं पिछले कुछ वर्षों से ओमेगा दरभंगा इंजीनियरिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम विकल्प के रूप में उभरा है | ओमेगा स्टडी सेंटर के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में बच्चों ने बैठ कर ऑनलाइन के माध्यम से तैयारी की थी। आज जैसे ही JEE-MAIN का रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ ओमेगा परिवार में जश्न का माहौल बन गया ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा के सटीक मार्गदर्शन एवं बच्चों के कठिन परिश्रम ने पुनः कीर्तिमान स्थापित किया हैं lसंयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2021) फरवरी सेशन का रिजल्‍ट आज 08 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी रिजल्ट में संस्थान के चार बच्चों ने 98% से ज्यादा परसेंटाइल हासिल कर संपूर्ण बिहार में संस्थान के विश्वसनीयता को स्थापित किया है एवं संस्थान के कुल 48 बच्चों ने सफलता अर्जित की है, जिसमे 35 बच्चों ने 95 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया I संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि बिहार के किसी भी एक कोचिंग संस्थान के रिजल्ट का अनुपात ऐसा नहीं है। श्री चौबे ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान के कुल 48 बच्चों का चयन एडवांस के लिए हुआ है जिसमें पंकज कुमार – 98.80 %, गोपाल कुमार – 98.40, हर्ष कुमार – 98.30 एवं सफी आजम – 98.11 पर्सेंटाइल सहित हिमांशु कुमार, आशु आनंद, सत्यम कुमार झा, ऋषव, प्रतीक कुमार दास, सोनू कुमार झा, हामिद खान, हिमांशु वर्मा, सनत, आलोक कुमार, रिशु, सौरभ कुमार झा, आशु सहित 35 बच्चे 95 परसेंटाइल से अधिक हासिल कर रिजल्ट का कीर्तिमान बनाया है । संस्थान के 48 बच्चों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। ओमेगा के छात्र-छात्राओं ने जो बेहतर रिजल्ट दिया हैं वो सिर्फ बड़े शहरों में जाने से नहीं मिलता अपितु बेहतर रिजल्ट के लिए एक ऐसे संस्थान की जरूरत होती है जहां बच्चों का व्यक्तिगत रूप से उत्साहवर्धन किया जाए और श्रेष्ठ एवं अनुभवी शिक्षकों का समुचित मार्गदर्शन मिले साथ ही संस्थान का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बच्चों के भविष्य को बेहतरीन बनाना हो संस्थान का माहौल पूर्णत: शिक्षा को समर्पित होl श्री ठाकुर ने इस ऐतिहासिक रिजल्ट का श्रेय बच्चों के मेहनत, शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्थान के एमडी सुमित कुमार चौबे जी को दिया उन्होंने बताया सुमित कुमार ने रैंकर बैच का मेंटर शिप अपने हाथों में लेकर पूरे समर्पित भाव से बच्चों के साथ चौबीसों घंटे रहकर इस रिजल्ट को हासिल किया साथ ही संस्थान के वरिष्ठ शिक्षकगण मनीष पाठक, रुपेश कुमार, संतोष कुमार, जोगिंदर कुमार, रोहित कुमार सहित सभी अनुभवी शिक्षकों ने अभूतपूर्व मेहनत करके एवं व्यक्तिगत तौर पर बच्चों के मनोबल को बढ़ा कर संस्थान को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है साथ ही पूरे मिथिलांचल के सभी सम्मानित अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है आगे एडवांस के एग्जाम में भी संस्थान के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का भरोसा दिलाया, संस्थान पूर्व में भी सभी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती रही है l संस्थान पूर्णत: आश्वस्त है की आगामी सभी परीक्षाओं में भी बेहतरीन रिजल्ट संस्थान के बच्चे प्राप्त करेंगे साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया की संस्थान पर इसी तरह अपना विश्वास अभिभावकगण बनाए रखें और ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा हमेशा बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए संकल्पित रहेंगी l

85You and 84 others5 comments3 sharesLikeCommentShare